कर्नाटक में जगदीश शेट्टार के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद बुधवार को डीवी सदानंद गौड़ा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें पद छोड़ने से रोकने का प्रयास किया.
कुछ मंत्रियों के साथ गौड़ा ने राज्यपाल एच आर भारद्वाज से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. गौड़ा ने राज्यपाल को शेट्टार को भाजपा विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बारे में जानकारी दी. राजभवन जाने के लिए जब गौड़ा अपने आवास से बाहर आए तो उनके समर्थकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और नारेबाजी की.
समर्थकों की मांग थी कि वह अपने पद पर बने रहें. कुछ समर्थक उनकी कार के आगे सड़क पर लेट गए. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया. गौड़ा ने अपने समर्थकों से शांत रहने को कहा और बाद में कहा कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं. गौड़ा के समर्थक राज भवन के बाहर भी एकत्र हुए थे, लेकिन पुलिस के दखल के बाद उनके आगे बढ़ने का रास्ता साफ हुआ.