scorecardresearch
 

सदानंद गौड़ा का इस्‍तीफा, जगदीश शेट्टर को कर्नाटक की कमान

कर्नाटक का सियासी नाटक अब धीरे-धीरे क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचता दिख रहा है. सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

Advertisement
X

कर्नाटक का सियासी नाटक अब धीरे-धीरे क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचता दिख रहा है. सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

Advertisement

बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद सदानंद गौड़ा ने इस्‍तीफा दिया. नितिन गडकरी ने मीडिया से कहा कि सदानंद गौड़ा का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया गया है.

नितिन गडकरी ने घोषणा की कि पार्टी ने जगदीश शेट्ट को कर्नाटक की कमान सौंपने का निर्णय लिया है. वैसे, कर्नाटक बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को होने जा रही है.

दिल्‍ली में हुई बैठक में नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा के अलावा अरुण जेटली भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि अब सदानंद गौड़ा को पार्टी राज्‍यसभा भेजने की तैयारी कर रही है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुकते हुए बीजेपी ने के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाने का फैसला किया. गौड़ा की जगह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और येदियुरप्पा के खास जगदीश शेट्टार को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. 2008 में कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद मुखमंत्री बदलने का भाजपा का यह दूसरा फैसला है.

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पिछले काफी समय से पार्टी हाईकमान पर सदानंद गौड़ा को हटाने और जगदीश शेट्टार को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बनाए हुए थे.

राज्य के लोकायुक्त द्वारा खनन घोटाले और भ्रष्टाचार के बाकी मामलों में आरोपी बनाए जाने के बाद येदियुरप्पा को पिछले साल मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. सदानंद गौड़ा को उनकी पसंद पर ही राज्य की बागडोर सौंपी गई थी.

राज्य के उच्च न्यायालय द्वारा बीएस येदियुरप्‍पा को आरोपी बनाने वाली लोकायुक्त की रपट खारिज किए जाने के बाद से ही उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर अपनी वापसी के प्रयास तेज कर दिए थे.

Advertisement
Advertisement