कर्नाटक में भाजपा में सत्ता के लिए संघर्ष ने उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया, जब पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने वर्मतान मुख्यमंत्री डीवी सदानंद के लिए कहा कि किस्मत ने उन्हें इस पद तक पहुंचा दिया.
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सच है कि सदानंद गौड़ा अपनी किस्मत के बल पर मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी भाग्य के बल पर ही इस पद तक पहुंचे थे. सदानंद गौड़ा को मुख्यमंत्री बनाने में मेरी कोई भूमिका नहीं थी.’