शिरडी साईं संस्थान पर जल संकट मंडरा रहा है. कहा जा रहा है कि संस्था के तालाब में सिर्फ तीन दिन का पानी बचा है.
अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो संस्थान भक्तों के ठहरने के लिए बने भक्त निवास को बंद भी कर सकता है. हालांकि शिरडी नगरपालिका के तालाब में पानी है और वहां से सप्लाई की मांग की गई है.