सैफ अली खान की नई फिल्म एजेंट विनोद हर दिन किसी नए कारण से सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले फिल्म के हीरो और प्रोड्यूसर सैफ का एक एनआरई के साथ लफड़ा हो गया था.
अब इस फिल्म से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहीं दक्षिण अफ्रीकी बाला ली-एन रॉबर्ट्स ने अपनी टॉपलेस तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाल दी है.
इस 23 वर्षीया बिकनी बाला के इरादे साफ लगते हैं कि पब्लिसिटी के लिए कुछ भी चलेगा. फिल्म में जो किरदार वे निभा रही हैं, प्रियंका चोपड़ा ने उसके लिए मना कर दिया था.
डर्बन में जन्मी ली सुपरमॉडल केट मॉस के साथ काम कर चुकी हैं. फिल्म में मल्लिका हेडन और ईरानी सुंदरी मरयम जकारिया भी हैं. ऐसे में उनका कुछ हट कर करना तो बनता ही है.