बॉलीवुड की एक और सुपरहिट जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर अगले साल मार्च में शादी करेंगे. खुद सैफ की छोटी बहन सोहा अली ने इस बात की पुष्टि की है.
इसका मतलब है कि बजने वाली हैं शहनाई, और गाजे-बाजे के साथ तैयार हैं छोटे नवाब सैफ अली खान. तैयारी है अपनी महबूबा यानी करीना कपूर को अपने घर लाने की. दोनों की शादी की बातों को अबतक अफवाहों का नाम दिया जा रहा था लेकिन अब सैफ की छोटी बहन सोहा अली खान ने इस पर मुहर लगा दी है.
सोहा, सैफ की शादी को लेकर एक्साइटेड तो हैं लेकिन थोड़ी नर्वस भी. सोहा से पहले खुद करीना कपूर भी इस बात की तस्दीक कर चुकी हैं कि साल 2012 में वो सैफ से शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
फिलहाल दोनों अपने-अपने काम में बिजी हैं. इसकी झलक हाल ही में देखने को मिली जब सैफ की पगड़ी की रस्म से बेबो नदारद रहीं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैफ का परिवार अगले हफ्ते से ही शादी की तैयारियों में जुटने वाला है. तो आप भी तैयार हो जाइए एक और रॉयल वेडिंग के लिए.