देश की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन जीतने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया.
गौरतलब है कि इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में चीन की लू जूरी पर शानदार जीत से पहले सायना ने थाइलैंड ओपन में भी अपना परचम लहराया था.
हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने लंदन ओलंपिक से पहले लगातार दो टूर्नामेंट जीतने पर खुशी जाहिर की.
सम्मानित किए जाने के बाद सायना नेहवाल ने कहा, 'मैं आज यहां पर अपने साथी खिलाड़ियों की मदद से हूं. उन्होंने मुझे अच्छी प्रेक्टिस कराई. लंदन ओलंपिक से ठीक पहले मिली इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. मुझे खुशी है कि मैंने इंडोनेशिया और थाइलैंड ओपन जीता.'
बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज सायना का मानना है कि उनकी इस जीत से युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
सायना नेहवाल ने कहा, 'इस जीत से युवाओं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा कि वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेल दिखा सकते हैं. मेरा मानना है कि भविष्य में बैडमिंटन भी भारत के पसंदीदा खेलों में शुमार हो जाएगा.'
Andhra government felicitated Golden girl Saina Nehwal, who won her third Indonesia Open title in four years in Jakarta.