भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल अपना शानदार सफर जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट-2012 के एकल मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
सायना ने शुक्रवार को टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग को 21-17, 21-23, 21-19 से हराया. यह मैच एक घंटे 37 मिनट चला. इस साल वांग पर सायना की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने स्विस ओपन में वांग को मात दी थी.
अगले दौर में सायना की भिड़ंत कोरिया की जी ह्यूंग सुंग से होगी. सुंग ने जोरदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जिन वांग को 21-17, 21-16 से हराया. सुंग ने यह मैच 37 मिनट में अपने नाम किया.
भारत के पुरुष खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. कश्यप ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिंघुस को 21-15, 21-14 से पराजित किया. यह मुकाबला 39 मिनट तक चला.
सेमीफाइनल में कश्यप का सामना इंडोनेशिया के साइमन सांतोसो से होगा, जिन्होंने हमवतन डायोनिसियस हयोम रुम्बका को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-7 से शिकस्त दी.
कश्यप ने दूसरे दौर में गुरुवार को विश्व के तीसरे और टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन के चेन लोंग को 21-17, 21-14 से पराजित किया था.
राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने भी कश्यप का यह मैच देखा. गोपीचंद ने मैच के बाद कहा कि कश्यप जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे यही लगने लगा है कि वह शीर्ष खिलाड़ियों को हराने की काबिलियत रखते हैं.
गोपीचंद ने कहा, 'आज का मैच कल की तुलना में बिल्कुल अलग था. आज कश्यप ने पूरे मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. उनके अंदर जोरदार आत्मविश्वास दिख रहा है. चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ आपको लगातार आक्रमण करना होता है लेकिन विटिंघुस जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपको डिफेंड भी करना होता है. कश्यप दोनों कलाओं में माहिर दिखे.'