दुनिया की नंबर दो और भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.
20 वर्षीय सायना को 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में ‘खेल रत्न’ से नवाजा जाएगा. सायना ने गत वर्ष और इस वर्ष ऐसी कामयाबियां हासिल की हैं जो भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में पहले कभी नहीं सुनी गई थीं.
सायना ने खेल रत्न दिए जाने पर खुशी व्यक्त की है. राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने जाने पर विश्व की नंबर दो खिलाड़ी सायना ने कहा वह इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर बेहद खुश हैं. सायना ने कहा कि पिछला कुछ समय उनके करियर के लिए बेहद अच्छा रहा है.
सायना ने कहा कि मैं अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहती हूं, इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दूंगी. सायना ने कहा कि पिछले कुछ समय से मैने अपनी फिटनेस और खेल की तकनीक पर विशेष ध्यान दिया है. साथ ही अपने स्ट्रोक को मजबूत बनाने के लिए खास मेहनत की है इसी की बदौलत खेल में लगातार सुधार आ रहा है.
हैदराबाद की सायना ने हाल ही में लगातार तीन हफ्तों में इंडियन ओपन ग्रां प्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज और इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज के खिताब जीते थे जिसकी बदौलत वह विश्व रैंकिंग में छठे से तीसरे और फिर तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं.
बैडमिंटन के सुपर सीरीज टूर्नामेंटों को टेनिस के ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के समकक्ष माना जाता है. सायना ने गत वर्ष 21 जून को इंडोनेशिया ओपन में अपने से कहीं ऊंची वरीयता प्राप्त चीन की वांग लिन को हराकर यह खिताब जीता था. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी.