scorecardresearch
 

सायना की ‘ब्रांड वैल्यू’ एक करोड़ रूपये के करीब

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल इस साल शानदार प्रदर्शन के बूते सेलीब्रिटी एंडोर्समेंट बाजार में काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं, जिसमें हाल में उनके राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक का अहम योगदान रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल इस साल शानदार प्रदर्शन के बूते सेलीब्रिटी एंडोर्समेंट बाजार में काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं, जिसमें हाल में उनके राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक का अहम योगदान रहा है.

टेलीकाम कंपनी एयरटेल दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी द्वारा करार किये जाने वाली उन कारपोरेट कंपनियों की श्रृंखला में शामिल हो चुकी है जिससे साइना की एंडोर्समेंट वैल्यू करीब एक करोड़ रूपये प्रति करार तक पहुंच जायेगी.

डेक्कन चार्जर्स स्पोर्टिंग वेंचर्स मीडिया समन्वयक एच मंजुला ने कहा, ‘वह सचमुच काफी लोकप्रिय हो रही है. उससे काफी कंपनियां जुड़ना चाहती हैं. उसने एयरटेल से अनुबंध कर लिया है और खाद्य और बुनियादी ढांचों संबंधी क्षेत्रों से जुड़ी चार कपंनियों से भी उनका करार हो जायेगा.’ डेक्कन चार्जर्स स्पोटिंग वेंचर्स सायना के करार संबंधी चीजें संभालती है. सायना डेक्कन क्रोनिकल अखबार, अदानी विल्मर्स फारच्यून खाद्य तेल और हर्बालाइफ उत्पादों की रेंज की ब्रांड एम्बेसडर है.

Advertisement

उद्योग विश्लेषकों के मुताबिक सायना प्रत्येक करार पर 50 लाख रूपये लेती हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद अब वह प्रत्येक अनुबंध पर एक करोड़ रूपये ले सकती हैं.

साइना ने इस साल इंडियन ओपन, सिंगापुर ओपन और इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में भी खिताबों की हैट्रिक की थी, जिससे उनकी करार राशि बढ़ने की उम्मीद है. मंजुला ने कहा, ‘कारपोरेट जगत इतनी धनराशि देने को तैयार हैं.’ सायना भी इस बात से सहमत है कि उनकी लोकप्रियता से उनकी ‘ब्रांड इक्विटी’ बढ़ गयी है. उन्होंने कहा, ‘हां, ये खिताब जीतने के बाद यह राशि बढ़ गयी है और अब मुझे काफी पेशकश आ रहे हैं. मैं खुश हूं कि अब क्रिकेटरों के अलावा भी अन्य खिलाड़ियों की मांग बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि एयरटेल का विज्ञापन उनके 12 नवंबर को चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेने के बाद वापस लौटने पर शूट किया जायेगा.

बालीवुड हस्तियां शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर, करीना कपूर, सैफ अली खान और ए आर रहमान भी एयरटेल से करार चुकी हैं और अब साइना इसी कड़ी में जुड़ गयी हैं.

गुजरात के अदानी विल्मर ने सायना से अगस्त में 50 लाख रूपये के लिये एक साल का करार किया था और उन्होंने कहा कि वह उनसे करार बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement