बैडमिंटन में भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदारों में शामिल सायना नेहवाल व्यक्तिगत स्पर्धा में अपने अभियान की शुरूआत कल से करेंगी.
चीनी ताइपे के हाथों टीम स्पर्धा के पहले दौर में शिकस्त के दौरान जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय सायना भारत के पदक के सूखे को खत्म करने की चुनौती पेश करेंगी.
हैदराबाद की इस स्टार खिलाड़ी को चीन की वैंग शिन के बाद दूसरी वरीयता दी गई है. पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली सायना की राह यहां आसान नहीं होगी.
सायना को पहले दौर में बाई मिला है जबकि दूसरे दौर में उन्हें मलेशिया की लीडिया चीह और वियतनाम की थी तरांग वू के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है जो मुकाबला आसान हो सकता है.
सायना को इसके बाद हांगकांग की छठी वरीय और दुनिया की 12वें नंबर की यिप प्युई यिन का सामना करना है जो मुकाबला मुश्किल होगा. इन दोनों के बीच अब तक हुए दो मुकाबलों में साइना ने एक में जीत दर्ज की है जबकि एक बार उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारत की दिग्गज खिलाड़ी अगर यह मुकाबला जीतती है तो उन्हें सेमीफाइनल में तीसरी वरीय चीन की वैंग शियान का सामना करना पड़ सकता है. इस मैच को जीतना सायना के लिए आसान नहीं होगा. इसी खिलाड़ी ने सायना को अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी थी.
सायना अगर चीन की दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी को हरा देती है तो खिताबी मुकाबले में उन्हें प्रबल दावेदार वैंग शिन का सामना करना पड़ा सकता है जिन्होंने फाइनल तक के अपने अभियान में चौथी वरीय जापान की एरिको हिरोसी से कड़ी टक्कर मिलेगी.