सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'एक था टाइगर' का ट्रेलर 29 जून को प्रदर्शित होगा.
फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आखिरकार 'एक था टाइगर' के ट्रेलर की एडिटिंग पूरी हो गई. अगर आपको टीजर पसंद आए थे, तो इन्हें देखने तक का इंतजार कीजिए. हम ट्रेलर 29 जून को प्रदर्शित करेंगे.'
आदित्य चोपड़ा निर्मित 'एक था टाइगर' एक रोमांटिक थ्रिलर है. इस फिल्म में सलमान-कैटरीना चार वर्षो बाद एक साथ काम करते नजर आएंगे. वर्ष 2008 में आई 'युवराज' में दोनों ने आखिरी बार एक साथ काम किया था.