scorecardresearch
 

मॉडर्न रामायण में सलमान खान बनेंगे 'हनुमान'

रिपोर्टों की माने तो सलमान खान को रामायण के मॉडर्न अवतार में हनुमान का रोल ऑफर किया गया है. फिल्म की शूटिंग न्यूयार्क में होगी जिसकी कहानी हनुमान के पुनर्जन्म पर आधारित है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों को सुपरहीरो बनने का चसका है. लेकिन सलमान खान उन कलाकारों से आगे निकलकर वास्तविक सुपरहीरो 'हनुमान' का किरदार निभाने सकते हैं. हनुमान के अवतार में सलमान स्पाइडर मैन, बैटमैन और जी. वन (शाहरुख खान) को पीछे छोड़ देंगे.

Advertisement

रिपोर्टों की माने तो सलमान खान को रामायण के मॉडर्न अवतार में हनुमान का रोल ऑफर किया गया है. फिल्म की शूटिंग न्यूयार्क में होगी जिसकी कहानी हनुमान के पुनर्जन्म पर आधारित है.

इससे पहले हनुमान के किरदार के लिए आमिर खान को संपर्क किया गया था. लेकिन बात नहीं बनीं.

इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड स्टार कियानो रीव्स, सीता और राम के रोल में नजर आएंगे. वहीं गैरी ओल्डमैन रावण की भूमिका निभाएंगे.

अगर सलमान खान इस फिल्म के हामी भर देते हैं. तो तैयार हो जाइए अपने सल्लू के सुपर अवतार के लिए.

वैसे सलमान खान को फिल्म 'एवेंजेर्स' के हिंदी रीमेक में आयरन मैन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है.

Advertisement
Advertisement