सलमान खान किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते. इसका एक और उदाहरण मिला है पाकिस्तान में 20 सालों से कैद सरबजीत सिंह के मामले में.
ऐसी खबरें हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो सलमान खान, सरबजीत की रिहाई की खातिर पाकिस्तान जा सकते हैं.
गौरतलब है कि 46 वर्षीय अभिनेता ने सरबजीत की रिहाई के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है जिसमें लोगों से सरबजीत की रिहाई के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जा रहा है. सलमान इस याचिका को पाकिस्तान सरकार को सौंपने की योजना बना रहे हैं.
रविवार को सरबजीत की बहन और बेटियां सलमान से मुलाकात की. ये लोग महबूब स्टूडियो में सलमान से मिलने पहुंचे. सलमान यहां अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सरबजीत की बहन दलबीर कौर उनकी रिहाई को लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.