scorecardresearch
 

दिल्‍ली में निर्मल बाबा के 4 समागम रद्द

अपनी अनोखी कृपा को लेकर विवादों में चल रहे निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा ने इस महीने के चारों समागम रद्द कर दिए हैं.

Advertisement
X
निर्मल बाबा
निर्मल बाबा

अपनी अनोखी 'कृपा' को लेकर विवादों में चल रहे निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा ने इस महीने के चारों समागम रद्द कर दिए हैं.

Advertisement

निर्मल बाबा के ये समागम दिल्ली में 9, 10, 16, 17 जून होने थे. समागम रद्द होने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

गौरतलब है कि निर्मल बाबा के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. देश के कई थानों में निर्मल बाबा के खिलाफ शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं गिरफ्तारी के डर से तो निर्मल बाबा ने समागम रद्द नहीं किया?

बहरहाल, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि निर्मल बाबा कानून के कसते शिकंजे से किस तरह निबटते हैं.

Advertisement
Advertisement