जो समाजवादी पार्टी कभी कम्प्यूटर और अंग्रेज़ी भाषा के ख़िलाफ़ बिगुल फूंक रही थी वो अपने चुनावी मेनीफ़ेस्टो में इन्हीं की वकालत करती नज़र रही है.
समाजवादी पार्टी के युवराज और उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बच्चों को अगर दे सकते हैं साइकिल, कम्प्यूटर, हिंदी में अंग्रेज़ी में चलने के लिए को ये तो अच्छी बात है. इसी से ख़ुशहाली है, इसी से तरक़्क़ी है.
जी हां देर से ही सही लगता है मुलायम की पार्टी को समझ में आने लगा है कि आज देश की तरक़्क़ी के लिए हिंदी-अंग्रेज़ी भाषा का कम्प्यूटर कितना ज़रूरी हो गया है. तभी तो एसपी के महासचिव रामगोपाल यादव ने पार्टी के मेनीफ़ेस्टो में छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप का लॉलीपॉप देने का ऐलान किया.
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर पार्टी प्रदेश में सरकार बनाती है तो वह 12 वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप फ्री और 10 वीं पास को टैबलेट फ्री देंगे.
लैपटाप और टेबलेट का चुनावी लॉलीपाप यूपी में मुलायम की नैया कहां तक ले जाते हैं, इसका पता तो नतीजों के आने के बाद ही पता चलेगा.