ओलंपिक क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले हाकी स्टार संदीप सिंह अब रूपहले पर्दे पर अभिनय का जलवा दिखायेंगे. उन्होंने बालीवुड के मशहूर सिनेमेटोग्राफर मनमोहन सिंह की पंजाबी फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई है.
दिल्ली में हुए ओलंपिक क्वालीफायर में फाइनल के पांच गोल समेत कुल 16 गोल करने वाले ड्रैग फ्लिकर संदीप की लोकप्रियता को भुनाने के लिये हाकी खिलाड़ी पर बनी फिल्म ‘आज दे रांझे’ में उन्हें अतिथि भूमिका दी गई है.
चंडीगढ में शूटिंग कर रहे संदीप ने बताया, ‘फिल्म में मुख्य अभिनेता गुरप्रीत गुगी मेरे दोस्त हैं और उन्होंने अनुरोध किया तो मैं टाल नहीं सका. मुझे अभिनय के नये अनुभव में काफी मजा आया. मेरा छोटा सा रोल है जिसमें मैं हाकी खिलाड़ी संदीप सिंह ही बना हूं.’ संदीप से पहले भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की भी उड़िया फिल्म में काम कर चुके हैं.
यह पूछने पर कि क्या आगे भी बालीवुड या पंजाबी फिल्मों में अभिनय करना चाहेंगे, संदीप ने कहा, ‘हाकी मेरा पहला प्यार है और मेरा सारा समय हाकी के लिये है लेकिन समय मिला तो फिल्मों में काम करने से भी ऐतराज नहीं है.’ अक्षय कुमार के जबर्दस्त फैन संदीप 13 मार्च को अपने पसंदीदा नायक से मिलने भी जा रहे हैं और इसे लेकर काफी रोमांचित है.
फिल्म के बारे में गुगी ने बताया कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘वीर जारा’, ‘लम्हे’ समेत यशराज बैनर की तमाम फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर रहे मनमोहन सिंह इस फिल्म के निर्देशक है. यह फिल्म पंजाब के एक अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टार और पंजाब पुलिस में नौकरी के उसके अनुभव पर बनी है.