scorecardresearch
 

मुझे कांग्रेसियों से भी समर्थन की उम्‍मीद: संगमा

राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी पी. ए. संगमा ने अपनी स्थिति को ‘बहुत अच्छा’ बताते हुए कहा कि वे 1969 की पुनरावृत्ति के लिए आशावान है जब वी. वी. गिरि ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार को परास्त किया था.

Advertisement
X
पी. ए. संगमा
पी. ए. संगमा

राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी पी. ए. संगमा ने अपनी स्थिति को ‘बहुत अच्छा’ बताते हुए कहा कि वे 1969 की पुनरावृत्ति के लिए आशावान है जब वी. वी. गिरि ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार को परास्त किया था.

Advertisement

संगमा ने ओड़िशा में सत्तारूढ बीजद और विपक्षी भाजपा के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातें करते हुए कहा, ‘चूंकि इस चुनाव में कोई रोक, कोई व्हिप या कोई लिखित निर्देश नहीं है, मैं अनेक विधायकों और सांसदों का समर्थन पाने के प्रति आशान्वित हूं. इसलिए चुनाव में मेरी संभावना बहुत अच्छी है.’

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने दावा किया कि 18 राजनीतिक दल पहले ही उनका समर्थन कर रहे हैं और कुछ कांग्रेसजन के समर्थन की भी उम्मीद है.

संगमा ने बीजद के सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘18 राजनीतिक दलों ने मुझे समर्थन का भरोसा दिया है. कुछ राजनीतिक दल एक दो दिन में घोषणा करेंगे और कुछ इसके बारे में कोई घोषणा नहीं कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वे मुझे समर्थन देंगे.’

Advertisement

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कुछ कांग्रस सांसदों और विधायकों के समर्थन की भी उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘स्वाभाविक रूप से मैं उम्मीद करता हूं.’

उन्होंने यह समझाने की कोशिश की कि निर्वाचक मंडल के महज 38 प्रतिशत के समर्थन के बावजूद वह क्यों आशावादी हैं. उन्होंने कहा, ‘आप जो देख रहे हैं वह सिर्फ स्याह और सफेद में है. चीजें भिन्न हैं क्योंकि मतदाताओं पर कोई रोक नहीं है. यह चुनाव पार्टी लाइन से परे हैं. मुझे उम्मीद है कि सांसद और विधायक पार्टी लाइन पर नहीं बल्कि अपने जमीर की आवाज पर मुझे वोट देंगे.’

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ट्राइबल फोरम आफ इंडिया ने 8 मई को राजनीतिक दलों से देश के राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी के नाम पर विचार करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मुझे समर्थन देने वाले पहले नेता थे जिसके तुरंत बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी समर्थन दिया. भाजपा समेत कई अन्य दलों ने भी समर्थन दिया है.

Advertisement
Advertisement