scorecardresearch
 

केरलः सबरीमाला मंदिर में भगदड़, 109 लोगों की मौत

केरल के इडुक्की जिले के पुलमेडू स्थित सबरीमाला मंदिर के पास मची भगदड़ में कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

केरल के इडुक्की जिले के पुलमेडू स्थित सबरीमाला मंदिर के पास मची भगदड़ में कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए.

प्रदेश पुलिस महानिदेशक जैकब पुन्नूस ने बताया कि शुक्रवार रात हुई इस दुर्घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 109 हो गई है. उन्होंने बताया, ‘हमने पूरी रात चलाए बचाव कार्यों के बाद सभी शव बरामद कर लिए.’ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुर्घटना में मरने वालों के प्रति शोक जताया है.

प्रधानमंत्री ने भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिवारों को एक लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सबरीमाला दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

मरने वालों में ज्यादातर लोग तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के थे. ये सभी लोग मकरज्योति दर्शन के बाद जंगल के रास्ते से वापस आ रहे थे.

Advertisement

बचावकर्ताओं ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक जीप भीड़ में घुसते हुए पलट गई, जिससे कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद ही यहां भगदड़ मच गई.{mospagebreak}

केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जेकब पुन्नुस ने बताया, ‘मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई है. जिस जगह हादसा हुआ वह एक सुदूरवर्ती इलाका है जहां उजाला भी नहीं है. यह सबरीमाल से दूर भी है. हमे लगता है कि कोई वाहन अंधेरे में पलट गया या भीड़ में घुस गया. इस कारण कुछ लोग गिर गए और उनके उपर और लोगों के गिरने से भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा, ‘हमने सभी शव बरामद कर लिए हैं. क्षेत्र में घना कोहरा है. मुझे लगता है कि यहां और दुर्घटनाग्रस्त लोग नहीं होने चाहिए.’ अब तक 38 शवों की पहचान की जा चुकी है.

पुन्नुस ने बताया कि दर्शन के लिए आने वाले जो लोग घर नहीं पहुंचे हैं उनके परिजन उनकी तलाश में यहां आएं हैं. श्रद्धालुओं की तस्वीरें, खासकर मृतकों की तस्वीरें परिजनों को उपलब्ध कराईं जाएंगी ताकि वह अपनों की पहचान कर सकें.

घायलों के बारे में उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या कुछ कम है क्योंकि उन्हें पहले बाहर निकाला गया और तमिलनाडु के अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं हैं.

Advertisement
Advertisement