scorecardresearch
 

घोटालों ने सेना का सम्मान घटाया: सेना प्रमुख | कैमरे में घूसखोर फौजी

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा है कि हाल के कुछ घोटालों के कारण सेना का ‘सम्मान कम’ हुआ है लेकिन उन्होंने इसे ‘भूल’ करार दिया जिससे सेना के आंतरिक मनोबल पर फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X

Advertisement

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा है कि हाल के कुछ घोटालों के कारण सेना का ‘सम्मान कम’ हुआ है लेकिन उन्होंने इसे ‘भूल’ करार दिया जिससे सेना के आंतरिक मनोबल पर फर्क नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आत्ममंथन करने की जरूरत है और संगठन के लक्ष्य के मुताबिक अपनी आकांक्षाओं को ढालना होगा.

सिंह ने कहा, ‘हां, हाल के कुछ मामलों के कारण सेना का सम्मान कम हुआ है. लेकिन ये भूल हैं. सेना देश की सेवा कर रही है और करती रहेगी.’ पिछले कुछ समय से मुंबई के आदर्श हाउसिंग सोसायटी और पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना के शिविर के नजदीक निर्माण में पूर्व सेना प्रमुखों और सेना के कुछ वरीय अधिकारियों का नाम आया है.

सिंह से पूछा गया था कि क्या मीडिया में सेना से संबंधित आ रही नकारात्मक खबरों का सेना के मनोबल पर कोई विपरीत असर पड़ा है और इससे नेतृत्व और युवा अधिकारियों के बीच विश्वास की कमी आ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि सेना से संबंधित नकारात्मक खबरों का आंतरिक रूप से मनोबल पर कोई विपरीत असर हुआ है या किसी भी तरह से विश्वास में कमी आई है बल्कि इसने तंत्र में विश्वास की भावना जगाई है.’

संगठन के ‘आंतरिक हालात’ को दुरूस्त करने के लिए उनके द्वारा किये गए उपायों के बारे में पूछने पर जनरल सिंह ने कहा, ‘मैंने कुछ उपाय किए हैं जो सेना के वर्तमान मूल्यों, परंपराओं और तंत्र को मजबूत करता है.’

Advertisement
Advertisement