दिल्ली के पंजाबी बाग से एक दर्दनाक हादसे की सूचना है. इस हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 11 वीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की मौत बस से बाहर रेलिंग से टकराने के कारण हो गई है. बच्चे का सर बस से बाहर निकला हुआ था.
पंजाबी बाग में हए इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्चे को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बच्चे की मौत को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि बच्चे के परिवार की ओर से या स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.