scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों को भांग में मिला मोटापे का इलाज

वैज्ञानिकों का दावा है कि भांग के पौधों का उपयोग मोटापा संबंधी बीमारियों से लड़ने के लिए किया जा सकता है. उनका कहना है कि भांग के पत्तों में दो ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो शरीर में वसा के उपापचय को बढ़ा देते हैं.

Advertisement
X

वैज्ञानिकों का दावा है कि भांग के पौधों का उपयोग मोटापा संबंधी बीमारियों से लड़ने के लिए किया जा सकता है. उनका कहना है कि भांग के पत्तों में दो ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो शरीर में वसा के उपापचय को बढ़ा देते हैं.

Advertisement

जानवरों पर हुए परीक्षणों में यह बात सामने आयी है कि पौधे से प्राप्त दोनों यौगिक (टीएचसीवी और कैनाबिडियोल) टाइप-2 मधुमेह के इलाज में मदद कर सकता है. इसके अलावा यह कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटा सकता है और यकृत जैसे अंगों से वसा को कम कर सकता है.

अध्ययन के निदेशक स्ट्रेफ राइट का कहना है कि हम इसके दूसरे चरण का परीक्षण कर रहे हैं और हमें इस वर्ष के अंत तक नतीजा मिलने की आशा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement