स्टाकिस्टों तथा निवेशकों की लिवाली के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 28,540 रुपये प्रति दस ग्राम की नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया.
बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उछाल का असर भी स्थानीय बाजार धारणा पर रहा. यूरोपीय रिण संकट तथा वैशिक अर्थव्यवस्था पर मंडराते मंदी के बादलों के बीच निवेशकों ने सर्राफा बाजार में निवेश पर ध्यान दिया.
वैश्विक बाजार में सोने के भाव 34.20 डालर बढ़कर 1,887.30 डालर प्रति औंस रहे. वायदा बाजार में भी सोना नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया और इसका असर भी हाजिर बाजार पर रहा.
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 310 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,540 रु और 28,390 रु प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव भी 100 रुपये चढ़कर 22,500 रु प्रति आठ ग्राम बंद हुए. जन्माष्टमी के उपलक्ष में चांदी कारोबार में अवकाश रहा.