scorecardresearch
 

नित्यानंद के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी वारंट: मुख्यमंत्री

कर्नाटक पुलिस ने विवादास्पद तांत्रिक नित्यानंद की गिरफ्तारी के लिए तलाशी वारंट जारी किए. खबर है कि वह रामनगर जिले में बिदादी स्थित अपने आश्रम से फरार हैं.

Advertisement
X
नित्यानंद
नित्यानंद

कर्नाटक पुलिस ने विवादास्पद तांत्रिक नित्यानंद की गिरफ्तारी के लिए तलाशी वारंट जारी किए. खबर है कि वह रामनगर जिले में बिदादी स्थित अपने आश्रम से फरार हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बताया कि नित्यानंद को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पूर्व उन्होंने पुलिस महानिदेशक लालरोखूमा पचाओ सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में पिछले सप्ताह नित्यानंद के आश्रम में मीडिया और उनके समर्थको के बीच हुए टकराव के बारे में विचार विमर्श किया.

उन्होंने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय आयुक्त शंभु दयाल मीना को इस हादसे पर सरकार को रिपोर्ट सौंपने को कहा है और उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से तांत्रिक की गतिविधियों के बारे में सुबूत जमा करने के लिए ध्यानपीठम परिसर को अपने कब्जे में लेने और आश्रम को सील करने को कहा है.

सरकार स्वयंभू तांत्रिक की जमानत को रद्द करवाने के लिए कानून विभाग से बातचीत करेगी. नित्यानंद को बलात्कार और आपराधिक धमकी के मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत दी थी.

Advertisement

नित्यानंद पर उसके कुछ पूर्व अनुयायियों की शिकायत पर बलात्कार सहित आपराधिक आरोपों में मामले दर्ज किए गए थे और इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया.

गत आठ जून को नित्यानंद के आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया के लोगों पर कथित हमले के आरोप में पुलिस ने नित्यानंद और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए. इसके जवाब में नित्यानंद के दो चेलों की शिकायत पर एक स्थायनी टेलीविजन चैनल के संवाददाता और नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी शील हरण, शारीरिक हमले और जीवन को खतरे के आरोपों में दो एफआईआर दर्ज की गईं.

संवाददाता का आरोप है कि तांत्रिक ने अमेरिका की एक महिला द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की पृष्ठभूमि में संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, जिसमें सवाल पूछने पर संवाददाता के साथ हाथापाई की गई और उसे धमकाया गया.

Advertisement
Advertisement