दिल्ली में सूर्या होटल के बाहर हुई गुंडागर्दी का मामला गरमाने के बाद 11 दिन बाद पुलिस जैसे अचानक जाग उठी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हमलावरों ने जिन दो कारों का इस्तेमाल किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में साउथ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है.
सीसीटीवी फुटेज सामने आने से हड़कंप मचने के बाद आनन-फानन गिरफ्तारियां शुरू हुईं. दिल्ली पुलिस के एडिश्नल कमिश्नर ने सुबह-सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये दो गुटों के झगड़े का मामला है. पुलिस के मुताबिक इनके बीच किसी लड़की को लेकर पहले से दुश्मनी थी, जिससे यह घटना हुई.
पुलिस के मुताबिक मामले के सभी आरोपी बाउंसर हैं, जो कि 10वी-12वीं क्लास के हैं. बहरहाल, मामले की जांच जारी है.