एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने बुधवार को विराट कोहली को भविष्य का शानदार कप्तान बताया.
उन्होंने कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर रखने की वजह ऑस्ट्रेलिया में उनकी खराब फार्म नहीं, बल्कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आराम दिया गया है.
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में 11 मार्च से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश चार देशों की टीमें शामिल होंगी. इसके लिए बुधवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई. सहवाग की अनुपस्थिति में कोहली को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.
चयन समिति की बैठक के बाद श्रीकांत ने पत्रकारों से कहा, 'सहवाग को बाहर नहीं किया गया है. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आराम दिया गया है.' कोहली को नई जिम्मेदारी देने के सवाल पर श्रीकांत ने कहा, 'शानदारी पारी खेलने के लिए कोहली को बधाई. हमें भविष्य की ओर देखना शुरू करना होगा. वह भविष्य का शानदार कप्तान है. काफी विचार-विमर्श करने के बाद हमने कोहली को उप कप्तान बनाया है.'
उल्लेखनीय है कि कोहली ने आस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत मंगलवार को होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 86 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए. भारत ने इस मुकाबले को बोनस अंक के साथ जीता. इस जीत से भारत की फाइनल में पहुंचने की सम्भावना कायम है. एशिया कप के लिए सहवाग के अलावा तेज गेंदबाज जहीर खान और उमेश यादव को भी आराम दिया गया है. श्रीकांत ने कहा कि आस्ट्रेलिया से प्राप्त फिजियो की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सहवाग, यादव और जहीर को चयन के लिए उपयुक्त नहीं समझा गया. किसी को भी टीम से बाहर नहीं निकाला गया है.
श्रीकांत ने कहा, 'हमने सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है. चयन को लेकर हमारे बीच काफी चर्चा हुई और चयन करने में समिति ने काफी समय लिया. फिजियो ने सहवाग और जहीर को आराम करने की सलाह दी है क्योंकि उन्हें कुछ चोट लगी है.'
उन्होंने कहा, 'हमने आस्ट्रेलिया में उनसे बात की है. मैं आपको भरोसा देता हूं कि किसी को भी टीम से बाहर नहीं किया गया है, उन्हें केवल आराम दिया गया है.'