scorecardresearch
 

अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने ईरान पर उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रय को लेकर और प्रतिबंध लगा दिए हैं. सोमवार को अमेरिकी सीनेट ने ईरान के ऊर्जा क्षेत्र पर प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका ने ईरान पर उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रय को लेकर और प्रतिबंध लगा दिए हैं. सोमवार को अमेरिकी सीनेट ने ईरान के ऊर्जा क्षेत्र पर प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया.

Advertisement

अमेरिका ने ये प्रतिबंध उस समय लगाए हैं जबकि बगदाद में बुधवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगले दौर की वार्ता होने जा रही है. वार्ता में ईरान के अलावा जर्मनी, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और चीन भाग लेंगे.

सीनेट में सर्वसहमति से पारित विधेयक में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को प्रतिबंधित करने और इस इस्लामिक गणराज्य के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने वाली ऊर्जा कंपनियों को दंड लगाने का प्रावधान है.

विधेयक के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों को ईरान के साथ व्यापारिक सम्बंधों के बारे में अमेरिकी वित्तीय नियामक प्राधिकरण को जानकारी भी देनी होगी.

Advertisement
Advertisement