scorecardresearch
 

सेना संबंधी खुलासे के पीछे केंद्रीय मंत्री का हाथ

16 जनवरी की रात सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने का मामला और पेचीदा होता जा रहा है. संडे गार्जियन अखबार ने इस मामले में एक सनसनीखेज दावा किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: सेना की आवाजाही
फाइल फोटो: सेना की आवाजाही

16 जनवरी की रात सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने का मामला और पेचीदा होता जा रहा है. संडे गार्जियन अखबार ने इस मामले में एक सनसनीखेज दावा किया है.

Advertisement

संडे गार्जियन के मुताबिक 4 अप्रैल को एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के पीछे यूपीए के एक केंद्रीय मंत्री का हाथ है. अखबार के मुताबिक कथित केंद्रीय मंत्री अपने करीबी रिश्तेदारों के जरिए रक्षा विभाग के उस खेमे से जुड़े हैं, जो आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह के खिलाफ है.

संडे गार्जियन के मुताबिक यूपीए के वो केंद्रीय मंत्री इस खबर के जरिए राजनीतिक हलकों में वीके सिंह के खिलाफ समर्थन हासिल करना चाहते थे. हालांकि 4 अप्रैल को अखबार में छपी खबर को बेबुनियाद और गलत बताने के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बयान के बाद यूपीए के उस केंद्रीय मंत्री को बेहद आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद थी आर्मी चीफ से बिगड़े रिश्तों की वजह से पीएम और रक्षा मंत्री इस खबर पर कोई बयान नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement