शेयर बाजार में मंगलवार को दूसरे दिन तेजी का रुख रहा. हालांकि, रुपया में गिरावट आने की वजह से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स महज 22 अंक की बढ़त हासिल कर सका.
पिछले सत्र में 199.02 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स 21.74 अंक की बढ़त के साथ 16,438.58 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ, जबकि 12 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार के दौरान एक समय 5,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया था.
हालांकि, अंतत: यह महज 4.45 अंक सुधरकर 4,990.10 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि रुपया में गिरावट का रुख बनने के साथ ही निवेशक दबाव में आ गए और उन्होंने बिकवाली शुरू कर दी. डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 55.85 के स्तर पर आ गया था.
उन्होंने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच विदेशी कोषों ने आईटी और रीयल्टी शेयरों में लिवाली की जिससे इन क्षेत्रों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए.