निवेशकों द्वारा बजट पूर्व की गई चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 82 अंक की बढ़त के साथ 17,758.46 पर खुला.
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 82.61 अंक की बढ़त के साथ 17,758.46 अंक पर खुला. गुरुवार को इसमें 243.45 अंक की गिरावट आयी थी.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक की मजबूती के साथ 5,403.55 अंक पर खुला.
ब्रोकरों ने कहा कि फंडों और खुदरा निवेशकों द्वारा बाजार के अनुकूल आज बजट पेशे किए जाने की उम्मीद में की गई लिवाली से सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला.