scorecardresearch
 

सेंसेक्स 387 अंक टूटकर 14 माह के निचले स्तर पर

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी ओर बढ़ने की आशंका के चलते वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट के बीच फंडों की भारी बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 387 अंक टूटकर 14 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बांबे स्टाक एक्सचेंज
बांबे स्टाक एक्सचेंज

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी ओर बढ़ने की आशंका के चलते वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट के बीच फंडों की भारी बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 387 अंक टूटकर 14 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई का सेंसेक्स 387.31 अंक की गिरावट के साथ 17,305.87 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर पिछले साल 10 जुलाई को देखा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 702 अंक टूटकर 17,000 से नीचे आ गया था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 120.55 अंक टूटकर 5,211.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 5,200 अंक से नीचे आ गया था.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के फिर से मंदी के चपेट में आने की आशंका और यूरोपीय ऋण संकट की चिंता से कल अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट से आज बीएसई और एनएसई में कारोबारी धारणा बेहद कमजोर हो गई.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement