शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. वैश्विक बाजारों में नरमी के चलते जून में निर्यात 5.45 प्रतिशत घटने के बीच निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 19 अंक टूटकर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 18.85 अंक की गिरावट के साथ 17,213.70 अंक पर बंद हुआ. तीन सत्रों में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट चुका है.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8 अंक टूटकर 5,227.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह दिन के उच्च स्तर 5,267.15 अंक पर पहुंच गया था.
ब्रोकरों ने कहा कि बाजार का ध्यान अब मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है जो 16 जुलाई को जारी होंगे. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा में मुद्रास्फीति में रुख अहम भूमिका निभाएगा.