scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 257 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256.59 अंकों की गिरावट के साथ 17,232.55 पर और निफ्टी 71.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,235.25 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256.59 अंकों की गिरावट के साथ 17,232.55 पर और निफ्टी 71.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,235.25 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 192.08 अंकों की गिरावट के साथ 17,297.06 पर खुला. सेंसेक्स ने 17,329.46 के ऊपरी और 17,181.17 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही. ओएनजीसी (1.42 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.88 फीसदी), गेल इंडिया (0.63 फीसदी), टाटा पावर (0.60 फीसदी) और सिप्ला (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (8.15 फीसदी), विप्रो (3.98 फीसदी), भारती एयरटेल (3.04 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.09 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.97 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,240.00 पर खुला। निफ्टी ने 5,261.75 के ऊपरी और 5,217.70 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 37.07 अंकों की गिरावट के साथ 6,261.89 पर और स्मॉलकैप 44.55 अंकों की गिरावट के साथ 6,744.53 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के 13 में से सिर्फ दो सेक्टरों रियल्टी (0.94 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.27 फीसदी) में तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (5.11 फीसदी), प्रौद्योगिकी (4.43 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.78 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.45 फीसदी) और वाहन (1.15 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1174 शेयरों में तेजी और 1631 में गिरावट रही, जबकि 112 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ. ‎

Advertisement
Advertisement