ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की खस्ता हालत पर मॉडल पूनम पांडे ने भी जमकर व्यंग्य-बाण चलाए हैं.
पूनम पांडे ने ट्वीट किया है, 'ऐसा लगता है कि टीम इंडिया और टीम अन्ना, दोनों कठिनाइयों से जूझ रही है. ऐसा लगता है कि दोनों का वक्त खराब चल रहा है.'
पूनम ने ट्वीट किया है, 'लगता है कि सभी खिलाडि़यों को अपनी पत्नी का पूरा सहयोग मिल रहा है. इस वजह से इस सीरीज का नाम हनीमून सीरीज होना चाहिए, न कि अग्निपथ.' उन्होंने तल्ख लहजे में लिखा, 'टीम इंडिया के सभी खिलाडि़यों पर अगले दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्हें घर लौटकर आराम करना चाहिए.'
पूनम ने सचिन के प्रति सहानुभूति जताते हुए लिखा है, 'मैं चाहती हूं कि भगवान सचिन पर्थ में शतकों का शतक लगाएं, ताकि ऑस्ट्रेलिया का मुंह बंद हो जाए. तभी वे समझेंगे कि बाप, बाप ही होता है.'
(But I wnt the God 'Sachin' to get his 100th 100 @ Perth just 2 keep Aussie mouths shut n show baap baap hota hai)
बहरहाल, यह साफ दिख रहा है कि क्रिकेट पर अपना पांडित्य दिखाने वाली पूनम पांडे हर बात में मस्ती की वजह ढूंढ ही लेती हैं. वैसे पूनम को चाहे टीम इंडिया से जो भी शिकायतें हों, वे खुद अपने प्रशंसकों को कभी निराश नहीं होने देती हैं....भले ही वह लुभाने-तरसाने वाली हॉट फोटो के जरिए ही क्यों न हो?