पार्टियों में आप भले जमकर झूम लें, गा लें, मौज मना लें लेकिन बात अगर ‘सेक्स’ पर चर्चा की हो तो खामोशी छा जाती है. एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि पार्टियों में इस विषय पर बात करने में सबसे ज्यादा परहेज किया जाता है.
ब्रिटेन में बातचीत की आदत पर हुए नये सर्वे में पाया गया है कि किसी भी डिनर पार्टी में अगर सबसे ज्यादा प्रतिबंध किसी विषय को लेकर होता है तो वह सेक्स है.
‘डेली मेली’ की खबर में बताया गया कि एक समय था जब पार्टियों में राजनीति और धर्म पर चर्चा को अच्छी तहजीब में शुमार नहीं किया जाता था लेकिन अब इन विषयों पर धड़ल्ले से चर्चा होती है.
ब्रिटेन के लोगों के बदलते मूल्यों और आदतों को लेकर हुए इस सर्वेक्षण के मुताबिक करीब एक तिहाई व्यक्तियों ने दावा किया कि अपनी सेक्स लाइफ के बारे में अपने सबसे करीबी दोस्तों से भी बात करते वक्त वे असहज महसूस करते हैं.