ब्रिटेन में सेक्स शिक्षा और युवाओं को मुफ्त में गर्भ निरोध के साधन बांटे जाने के बावजूद किशोरियों के गर्भधारण की दर में मामूली कमी ही देखने को मिल रही है. एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.
नॉटिंघम विश्वविद्यालय में औद्योगिक अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डेविड पेटन ने बताया कि इंग्लैंड और वेल्स में 16 साल से कम उम्र में गर्भधारण की दर पिछले 40 साल से स्थिर है.
टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि 1969 से लेकर 2009 तक किशोरियों के गर्भधारण की दर में उतार चढ़ाव दर्ज किया गया.
परिवार नियोजन संगठनों ने उनके नतीजे से असहमति जताते हुए दलील दी है कि यदि समय दिया जाए तो असर दिखाई पड़ सकता है.
उन्होंने बताया कि 2009 से इसमें कमी आने का मतलब है कि 1960 के दशक के बाद यह दर अब सबसे कम है.