शाहरुख खान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले में अमेरिका ने बिना देर किए माफी मांग ली है.
भारत के कड़े रुख के बाद मामला तूल पकड़ता देख अमेरिका ने माफी मांगी है. अमेरिका के बॉर्डर और कस्टम एजेंसी ने न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर शाहरुख खान को रोके जाने पर माफी मांगी है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर पूछताछ के दौरान शाहरुख खान की पहचान जाहिर होने के तत्काल बाद उन्हें जाने दिया गया. इसके बाद अधिकारियों ने इस घटना के लिए माफी मांगने वाली चिट्ठी भेजी.
इससे पहले भारत ने मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अमेरिका से माफी मांगने को कहा.
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव से कहा कि वे शाहरुख खान को रोके जाने के मसले पर अमेरिका से कड़ा विरोध जताएं.
गौरतलब है कि शाहरुख खान को एक बार फिर न्यूयॉक में जांच-पड़ताल के नाम पर काफी देर तक रोककर रखा गया.
शाहरुख खान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे तक रोका गया. वहां उनसे विस्तार से पूछताछ की गई. वे येल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
गौरतलब है कि साल 2009 में शाहरुख खान को अमेरिका में एयरपोर्ट पर काफी देरे तक रोका गया था. तब इस मामले की गूंज बहुत दूर तक सुनाई पड़ी थी.