scorecardresearch
 

'रा-वन' के प्रचार के लिए दिल्ली मेट्रो पर चढ़े शाहरुख

शाहरुख खान ने  फिल्म 'रा-वन' का प्रचार अभियान एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग के शिवाजी स्टेडियम स्टेशन से शुरू किया है. इस दौरान उन्होंने मेट्रो की सवारी भी की.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

दिल्ली मेट्रो का एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग बॉलीवुड और अन्य आयोजकों की आंखों का तारा बनता जा रहा है. यहां पर फिल्मों की शूटिंग करने या फिर अन्य तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने में फिल्म उद्योग और आयोजक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
देखें अब यू ट्यूब पर मिलेगी 'रा-वन' की जानकारी

इस कड़ी में अगला नाम शाहरुख खान का है जिन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रा-वन' का प्रचार अभियान एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग के शिवाजी स्टेडियम स्टेशन से शुरू किया है. इस दौरान उन्होंने मेट्रो की सवारी भी की. उनके अभियान में शिरकत करने के लिए हर तरह के लोग शामिल हो रहे हैं.

फोटोः शाहरुख की 'रा वन' का म्‍यूजिक लांच | किंग खान की पार्टी

अपनी फिल्म ‘रा-वन’ का सारे देश दुनिया में प्रचार कर रहे शाहरुख खान ने कहा है कि उनके प्रचार के तरीकों के अलावा भी बहुत कुछ इस फिल्म में है.

45 साल के अदाकार ने कहा कि उनका अभी भी मानना है कि एक अच्छी पटकथा फिल्म को बना या बिगाड़ सकती है और वह प्रचार के लिए सब कुछ कर रहे हैं ताकि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके.

Advertisement
फोटोः कायम है किंग खान का करिश्‍मा | अमिताभ संग शाहरुख

शाहरुख ने कहा, ‘मुझे अच्छा लगेगा अगर लोग मेरे प्रचार करने के तरीकों की बजाए फिल्म की कहानी और किरदार के बारे में बात करें.’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक छोटा सा अदाकार हूं जो इस बात के लिए संघर्ष कर रहा है कि लोग उसकी फिल्म को पसंद करें.’ फोटोः अधूरी है शाहरुख की पत्नी की ख्वाहिश । रैंप पर गौरी संग शाहरुख

इसके लिए बालीवुड के ‘बादशाह’ कोलकाता, बैंगलोर और चेन्नई के अलावा लुधियाना, भोपाल और वडोडरा जैसे शहरों का दौरा कर रहे हैं. प्रचार के लिए उन्होंने नई दिल्ली के मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल किया और शिवाजी स्टेडियम स्टेशन पर प्रशंसकों का मनोरंजन किया.

दिल्ली में जन्में और शिक्षा पाने वाले अदाकार ने बताया कि जब वह इस शहर में रहते थे तो यातायात का साधन साइकिल था.

Advertisement
Advertisement