scorecardresearch
 

पाक क्रिकेटर अफरीदी की फैन्‍स के साथ मारपीट

एशिया कप जीतने के बाद करांची लौटे पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा खडा कर दिया. यहां उनके कुछ फैन्स उनसे आटोग्राफ लेने आए तो वो इतना गुस्सा हो गए कि अपने ही फैन्स के साथ मारपीट कर दी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

Advertisement

एशिया कप जीतने के बाद करांची लौटे पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा खडा कर दिया. यहां उनके कुछ फैन्स उनसे आटोग्राफ लेने आए तो वो इतना गुस्सा हो गए कि अपने ही फैन्स के साथ मारपीट कर दी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया.

बांग्लादेश से एशिया कप जीतने के बाद टीम के साथ अफरीदी कराची पहुंचे. प्रशंसकों के अलावा घर के लोग भी एशिया कप जीतकर लौट रहे इस खिलाड़ी का इंतजार कर रहे थे. अफरीदी की छोटी बिटिया फूल लेकर पापा का इंतजार कर रही थी लेकिन जुनूनी भीड़ को ये सब नजर नहीं आया. जैसे ही अफरीदी एयरपोर्ट से बाहर निकले प्रशंसकों का हुजूम उनकी तरफ टूट पड़ा. इस धक्का-मुक्की में उनकी बिटिया जमीन पर गिर गई और उसे चोटें आईं. बेटी का ये हाल अफरीदी बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने अपना आपा खो दिया.

Advertisement

बांग्लादेश से एशिया कप जीतकर लौटी टीम के सदस्यों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. यही वजह थी कि हर प्रशंसक अफरीदी के ज्यादा से ज्यादा करीब जाना चाहता था. ऐसे में धक्का-मुक्की और अफरातफरी जैसे हालात बनने लगे. इस भीड़ में शामिल अफरीदी का एक प्रशंसक किसी भी हालत में अपने हीरो का ऑटोग्राफ चाहता था. किसी तरह वो अफरीदी के पास पहुंच तो गया लेकिन इस दौरान धक्का-मुक्की की वजह से तुनकमिजाज अफरीदी का मिजाज और भड़क गया.

फिर तो उनके चेहरे का रंग बदल गया और वो अपने उस प्रशंसक के पीछे भागे. गुस्साए अफरीदी ने अपने प्रशंसक की पिटाई कर दी. अफरीदी के इस रवैये से उनका प्रशंसक हक्का-बक्का रह गया. वो जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करने लगा. ज्यादा भीड़ होने की वजह से वो भाग तो नहीं पाया लेकिन अफरीदी के चांटे और धक्के से जमीन पर जरूर गिर गया. हालांकि बाद में अफरीदी ने कबूल किया कि जो कुछ उन्होंने हवाईअड्डे पर किया वह गलत था लेकिन जब उनकी बेटी को जमीन पर धकेला गया, तो वह गुस्सा नहीं रोक सके.

Advertisement
Advertisement