बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर न्यूयॉक में जांच-पड़ताल के नाम पर काफी देर तक रोककर रखा गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शाहरुख खान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे तक रोका गया. वहां उनसे विस्तार से पूछताछ की गई. वे येल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
इस बीच, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने निरूपमा राव से कहा है कि वे शाहरुख खान को रोके जाने के मसले पर अमेरिका से कड़ा विरोध जताएं.
गौरतलब है कि साल 2009 में शाहरुख खान को अमेरिका में एयरपोर्ट पर काफी देर तक रोका गया था. तब इस मामले की गूंज बहुत दूर तक सुनाई पड़ी थी.