बॉलीवुड के चर्चित खलनायक शक्ति कपूर ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर हो गए.
बिग बॉस के घर से बाहर आए शक्ति कपूर का कहना है कि बिग बॉस का घर बाहर से काफी अच्छा दिखता है लेकिन उसमें रहना आसान नहीं है.
‘बिग बॉस 5’ में 12 महिलाओं के साथ प्रवेश करने वाले कपूर कार्यक्रम से बाहर होने वाले चौथे प्रतिस्पर्धी हैं. इससे पहले गायिका-अभिनेत्री रागेश्वरी, राजस्थानी डांसर गुलाबो और सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास बिग बॉस से बाहर हो चुकी थी.
शुरुआत में कपूर बिग बॉस के घर में एक मात्र पुरुष प्रतिस्पर्धी थे. बहरहाल बाद में टेलीविजन स्टार अमर उपाध्याय और आकाशदीप तथा वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज को इस रियलिटी शो में शामिल किया गया.