एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे. पवार के साथ केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और तारिक अनवर भी थे.
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम ने एनसीपी मसले को लेकर एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस के मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता शामिल हुए. राजधानी दिल्ली में भी एनसीपी की आज 3 बजे अहम बैठक होने वाली है.
गौरतलब है कि प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि कांग्रेस आलाकमान के साथ पार्टी के कुछ मुद्दों पर बात चल रही है. इसी मद्देनजर केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखा था और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी.
एनसीपी ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर कहा था कि सरकार के साथ समन्वय को लेकर समस्या रहती है उसे दूर किया जाना चाहिए. उधर केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाते हुए शरद पवार अपने सहयोगी नेताओं के साथ 3 बजे बैठक करने वाले हैं जिसपर गठबंधन में बने रहने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि शरद पवार अपने लिए और बेहतर स्थिति चाहते हैं. साथ ही अपने कुछ पसंदीदा लोगों को राज्यपाल बनवाना भी चाहते हैं.