कृषि मंत्री शरद पवार ने टेलीकाम स्पेक्ट्रम पर बने ईजीओएम यानी मंत्रियों के समूह का मुखिया बनने से इंकार कर दिया है.
इस ईजीओएम को स्पेक्ट्रम के दाम तय करना था, ये पद प्रणब मुखर्जी के इस्तीफा देने से खाली हुआ है. पवार ने प्रधानमंत्री को चिटठी लिखकर इस्तीफा भेजा. पीएम ने पवार का इस्तीफा मान लिया है.
दरअसल पवार का नाम 2 जी घोटाले के आरोपी शादाब बलवा और विनोद गोयनका के साथ जोडा गया था. कहा गया कि पवार के गोयनका के साथ करीबी संबधों का फायदा लिया गया.
पवार इसके पहले अन्ना टीम के आरोपों के बाद भ्रष्टाचार पर बने मंत्रियों के समूह से भी इस्तीफा दे चुके है.