scorecardresearch
 

नई मुसीबत में घिर गए हैं कपिल सिब्‍बल

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को लेकर मुश्किलों में फंसे कपिल सिब्बल नई मुसीबत में घिर गए हैं. दिल्ली पुलिस को भेजी आईबी की चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि शरद पवार समेत कई लोगों पर हमला करने वाले शख्स के निशाने पर हैं सिब्बल.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को लेकर मुश्किलों में फंसे कपिल सिब्बल नई मुसीबत में घिर गए हैं. दिल्ली पुलिस को भेजी आईबी की चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि शरद पवार समेत कई लोगों पर हमला करने वाले शख्स के निशाने पर हैं सिब्बल.

Advertisement

आजतक के पास मौजूद आईबी के दस्तावेज पर यकीन करें तो सिब्बल अरविंदर सिंह के निशाने पर हैं. आपको बता दें कि अरविंदर वही शख्स है जिसने पिछले साल दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में शरद पवार को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके अलावा वो सुखराम और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख परमजीत सिंह सरना पर भी हमले कर चुका है.

आईबी की चिट्ठी में कहा गया है कि अरविंदर सिंह मानसिक अवसाद में है और वो हिंसा पर उतारू हो सकता है. गौरतलब है कि शरद पवार पर हमले के बाद अरविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में मेडिकल ग्राउंड पर उसे रिहा कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस को भेजी इस चिट्ठी में आईबी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सिब्बल की सुरक्षा सख्त करने को कहा है.

Advertisement

बहरहाल, आईबी की चिट्ठी से ये साफ नहीं हो पाया है कि सिब्बल पर हमला कराने के लिए अरविंदर को पैसे कौन दे रहा है. इस बाबत जब आजतक अरविंदर से बातचीत की तो उसने साफ इनकार कर दिया कि सिब्बल पर हमले कराने के लिए कोई उसे पैसे दे रहा है. बहरहाल, उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच एक विशेष टीम कर रही है.

Advertisement
Advertisement