scorecardresearch
 

मेरे लिए विम्बलडन है खास जगहः शारापोवा

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के पहले दौर में जीत से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि यह जगह उनके लिए विशेष है.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के पहले दौर में जीत से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि यह जगह उनके लिए विशेष है.

Advertisement

हाल में फ्रेंच ओपन का एकल खिताब जीतने वाली शारापोवा ने सोमवार को खेले गए महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से पराजित किया. शारापोवा ने इस मुकाबले को 70 मिनट में अपने नाम किया.

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जीत के बाद शारापोवा ने कहा, ‘जिस प्रकार मैंने आज के मुकाबले में प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं. विम्बलडन के सेंटर कोर्ट पर खेलने से हमेशा अच्छा महसूस करती हूं. ऐसा साल में एक बार होता है. मेरे लिए यह विशेष जगह है.’

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में 17 वर्ष की उम्र में शारापोवा ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर कब्जा किया था. दूसरे दौर में शारापोवा का मुकाबला वर्ष 2010 की सेमीफाइनलिस्ट स्वेताना पिरोनकोवा से होगा.

Advertisement

वेबसाइट के मुताबिक शारापोवा ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मैं अब भी और कुछ हासिल कर सकती हूं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको कितनी सफलता और असफलता मिली है. मुझे अब भी विश्वास है कि मैं बेहतर कर सकती हूं.’

Advertisement
Advertisement