बीते जमाने के अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आज मुंबई के कोलिकाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शत्रुघ्न सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब संसदीय लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. अस्पताल में शत्रुघ्न की पत्नी उनके साथ मौजूद हैं.
उल्लेखनीय हैं कि अभी हाल ही में अभिनेता राजेश खन्ना भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. राजेश खन्ना को पेट की तकलीफ बताई जाती हैं.