दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित देश की अगली गृह मंत्री बन सकती हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों की अगर मानें तो कैबिनेट के आगामी फेरबदल में शीला दीक्षित को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है.
गौरतलब है कि मंगलवार को शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार पी चिदंबरम को फिर से वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे को लोकसभा का नेता बनाया जा सकता है. हालांकि शीला के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर कोई नाम फिलहाल तय नहीं है.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किए जाने की खबरें आई थी. जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र से पहले 26 जुलाई से 7 अगस्त के बीच ये सारे बड़े बदलाव कर लिए जाएंगे.