scorecardresearch
 

कर्नाटक: संकट टला, शेट्टर का गुरुवार को शपथ ग्रहण

कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट को लेकर मंगलवार को दिनभर चली राजनीतिक गहमागहमी के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

Advertisement
X

कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट को लेकर मंगलवार को दिनभर चली राजनीतिक गहमागहमी के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इससे उनका डी. वी. सदानंद गौड़ा के स्थान पर मुख्यमंत्री बनने का रास्‍ता खुल गया है. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेट्टर गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि शेट्टर को निर्धारित समय से करीब पांच घंटे बाद शुरू हुई विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया.

Advertisement

पार्टी के विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे ही शुरू होने वाली थी, जो गौड़ा समर्थकों के अड़ियल रवैये के कारण पांच घंटे देरी से शाम चार बजे शुरू हुई. उनकी मांग थी कि पार्टी गौड़ा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने तथा उप मुख्यमंत्री के दो पद सृजित करने की घोषणा करें.

पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली तथा राजनाथ सिंह, गौड़ा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के.एस. ईश्वरप्पा के नेतृत्व वाले एक पक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाले दूसरे पक्ष के बीच सुलह कराने में कामयाब रहे, जिसके बाद विधायक दल की बैठक हो सकी.

गौड़ा समर्थक 45 विधायकों की इस जिद के कारण राज्य की 225 सदस्यीय विधानसभा के 120 विधायकों की बैठक में देरी हुई. बैठक सुबह 11 बजे से ही यहां एक होटल में शुरू होनी थी.

Advertisement

शेट्टर के समर्थक, जिन्हें बीजेपी के राज्य में पहले मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा का समर्थन प्राप्त है, होटल पहुंच चुके थे लेकिन गौड़ा और उनके समर्थकों ने उनके आधिकारिक आवास पर जमावड़ा लगाया. जेटली और राजनाथ सिंह द्वारा अपनी मांगों को स्वीकार करने के बाद ही वे विधायक दल की बैठक में पहुंचे. गौड़ा समर्थकों ने कहा कि उनकी मांग विभिन्न जाति समूहों के लिए सामाजिक न्याय तथा पार्टी व सरकार में समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए है.

नाम न जाहिर करने की शर्त पर उन्होंने कहा कि लोगों में इस तरह की धारणा व्याप्त हो गई है कि बीजेपी लिंगायत जाति के सामने झुक गई है, जिसका प्रतिनिधित्व येदियुरप्पा और शेट्टर दोनों करते हैं. लोगों को लगता है कि इनके दबाव में आकर ही पार्टी ने गौड़ा को मुख्यमंत्री पद से हटाया है, जो एक अन्य जाति वोक्कालिगा से ताल्लुक रखते हैं.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्रियों की संख्या तथा इन पदों पर कौन होंगे और गौड़ा को लेकर निर्णय दिल्ली में होने वाली बैठक में की जाएगी और वहीं इसकी घोषणा होगी.

Advertisement
Advertisement