scorecardresearch
 

शिल्‍पा शेट्टी अपना घर संभालें तो बेहतर!

यह बॉलीवुड का ताजातरीन चुटकुला हैः शिल्पा शेट्टी दो साल किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी. पिछले दो साल से भी कहां किया?

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

यह बॉलीवुड का ताजातरीन चुटकुला हैः शिल्पा शेट्टी दो साल किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी. पिछले दो साल से भी कहां किया?

Advertisement

ऐसे में दो साल तक फिल्मों में काम न करने के ऐलान की भला क्या तुक? उनकी पुरानी दलील है कि वे आइपीएल और दूसरी चीजों में बहुत बिजी हैं. वे फख्र से बता सकती हैं कि उन्हें ऑफर की कमी नहीं. पर ऑफर्स के बारे में पूछिए तो चेहरे पर हवाइयां संभाल पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है.

पिछले कई सालों में उन्हें एक मात्र फिल्म सनी देओल ने अपनी कंपनी में दी थी, लेकिन शिल्पा ने शूटिंग इतनी लटकाई कि सनी ने फिल्म को ही ताला लगा दिया और उनकी जमकर खिंचाई भी की थी. अब समयसीमा कितनी बढ़ाएंगी वे. घर क्यों नहीं संभालतीं.

Advertisement
Advertisement