दक्षिण मुम्बई में स्थित समाचार पत्र 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के दफ्तर पर कथित तौर पर शिवसैनिकों ने शनिवार को हमला कर दिया. हमलावरों ने कार्यालय में घुसकर स्वागत कक्ष में तोड़-फोड़ की.
एक अधिकारी ने बताया कि समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख के विरोध में शिवसैनिकों ने हमला किया.
अखबार में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शिवसेना के आनंद राव अड़सुल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले जाएंगे, जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया. कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में गुस्सा उतारने के लिए हमला किया.